file:
Latest Posts
   
home 

विश्व हिंदू रक्षा परिषद की दबंगई, रेस्टोरेंट संचालक से मांगी रंगदारी, 60 हजार रुपए देकर बचाई जान

अवनीश श्रीवास्तव@express views

पीलीभीत। जिले में विश्व हिंदू रक्षा परिषद की दबंगई और रंगदारी के दिन व दिन नए मामले सामने आ रहे है।

नवाबगंज (बरेली) निवासी रेस्टोरेंट संचालक सुवजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 13 सितंबर को संगठन के दबंगों ने उनके रेस्टोरेंट में घुसकर धमकाया और ₹1 लाख की रंगदारी मांगी।

संचालक का कहना है कि उनका रेस्टोरेंट डा. भगवान दास हॉस्पिटल, अवध नगर, गौहनिया फाटक, के पास इटैलियन कैफे एंड रेस्टोरेंट के नाम से स्थित है।

पीड़ित ने बताया घटना के दिन दोपहर करीब 3 बजे कुछ अज्ञात लोग जबरन अंदर घुसे और आरोप लगाने लगे कि रेस्टोरेंट में गलत काम होता है। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि वह विश्व हिंदू परिषद संगठन से जुड़े हैं और जल्द ही उनका जिलाध्यक्ष आकर कार्रवाई करेगा।

पीड़ित के मुताबिक, दबाव बनाते हुए दबंगों ने कहा कि यदि रेस्टोरेंट और खुद को बचाना है तो तुरंत 80 हजार रुपये दो, वरना जिलाध्यक्ष आने पर ₹1 लाख देना पड़ेगा। डर के माहौल में संचालक ने अपने जीजा के खाते में ₹20,000 डलवाए और शेष रकम एटीएम से निकालकर कुल ₹60,000 उन्हें दे दिए।

सुवजीत सिंह ने बताया कि पैसे देने के बाद भी दबंगों ने धमकी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी गई तो रेस्टोरेंट पर झूठा मुकदमा दर्ज करा देंगे और अखबारों में खबर छपवाकर उनकी छवि खराब करेंगे।

पीड़ित ने बताया कि बाद में पता चला कि रंगदारी मांगने वालों में गौरव राणा, आशीष लोधी, शिवम सक्सेना व बजरंगी शामिल थे, जो खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बताते हैं।

संचालक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी लूटी हुई रकम वापस दिलाई जाए। साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी उन्हीं दबंगों की होगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!