file:
Latest Posts
   
home 

प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता दिवस आयोजित

पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना के निर्देशन में बच्चों और शिक्षकों ने श्रमदान कर विद्यालय को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक रैली भी निकाली गई। रैली के दौरान लोगों को घर, आसपास और गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय परिसर की विशेष साफ-सफाई कराई गई और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

सेवा पर्व के तहत विद्यालय में विद्यार्थियों एवं उनकी माताओं ने मिलकर पौधरोपण भी किया। साथ ही अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अगस्त माह में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक एवं संरक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती ममता देवी, प्रगति धामी, अंजना शुक्ला और प्राज्ञी अग्रवाल ने किया।
.

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!