file:
Latest Posts
   
home 

बीसलपुर हाईवे पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार पिकअप बाइक की आमने-सामने से टक्कर, दो बच्चों की मौत

रिपोर्ट:विमलेश कुमार

बरखेड़ा । आज दिन मंगलवार को समय लगभग शाम 6 बजे पीलीभीत बीसलपुर हाईवे पर मच्बाखेड़ा ज्योहराकल्यानपुर के पास भीषण हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को सी एच सी बरखेड़ा पर ईलाज के लिए पहुंचाया गया ।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सतरापुर निवासी देवपाल बाइक से अपने दो बच्चों को बिठाकर बरेली क्षेत्र के गांव क्योलडिया से अपने गांव सतरापुर जा रहा था जैसे ही शाम 6:00 बजे उसकी मोटरसाइकिल गांव मचबा खेड़ा के आगे पहुंची पीलीभीत की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त दी जिसमें दोनों बच्चों हार्दिक 4 वर्ष तथा आस्था 7 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई बच्चों का पिता देवपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके उपरांत पिकअप सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हार्दिक 4 वर्ष की गर्दन धड़ से अलग हो गई ग्रामीण तथा राहगीरों की सूचना पर 108 नंबर एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया तथा बच्चों के पिता देवपल का प्रथम उपचार करके जिला अस्पताल रेफर किया गया है मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए गांव वालों को पता चलने पर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। दोनों बच्चों के शव को बरखेड़ा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!