विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष पद से यशवन्त सिंह किए गए निष्कासित
मोहित जौहरी@express views
पीलीभीत। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने संगठन विरोधी गतिविधियों के आरोप में कड़ा कदम उठाते हुए पीलीभीत जिले के जिलाध्यक्ष यशवन्त सिंह को उनके पद से निष्कासित कर दिया है। परिषद के सचिव रचना गौतम द्वारा जारी जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यशवन्त सिंह लगातार संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।
जारी पत्र में कहा गया कि संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए 14 सितंबर 2025 से उन्हें उनके पद से हटाकर संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। यह निर्णय संगठन की अनुशासन समिति की संस्तुति पर लिया गया है।
परिषद ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया है कि यशवन्त सिंह अब परिषद से किसी भी प्रकार से अधिकृत नहीं हैं तथा उनके किसी भी कार्य को संगठन की मान्यता प्राप्त नहीं होगी।