धूमधाम से संपन्न हुआ चतुर्थ विशाल दुर्गा जागरण
बरखेड़ा ।केशव मैदान में हिंदू जागरण संघर्ष समिति के तत्वाधान में चतुर्थ विशाल दुर्गा जागरण का विद्वविधान से माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का पूजन किया गया पूजन के समय कमेटी के सभी सदस्य गण मैजूद रहे।इसके बाद मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी स्वामी प्रवक्तानन्द जी महाराज ने जागरण का शुभारंभ किया भजन से पहले गणेश बंदना का गुणगान कर जगराते को कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति की रात भर भक्तों ने भजनों का आनन्द लिया सुबह तारा रानी की कथा के बाद जगराते का समापन किया गया तथा सभी भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया।अमित गंगवार,अमित कुशवाह,राज कुमार गंगवार,रोहिताश गंगवार,प्रेमपाल भारती,मनोज सक्सैना,अभिषेक गोस्वामी,सूर्य प्रकाश,शेर सिंह, राजेश सक्सेना,उदय गंगवार साहित सैकड़ो लोगो ने भजनो का आनंद लिया।