file:
Latest Posts
   
home 

तेज रफ्तार हार्ले डेविडसन बैरिकेडिंग से टकराई, तीन युवक गंभीर घायल

बरेली। मंगलवार देर रात शहर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कमिश्नर कार्यालय के सामने तेज रफ्तार हार्ले डेविडसन बाइक बैरिकेडिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब सवा बारह बजे बाइक सवार युवक सर्किट हाउस चौराहे से चौकी चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान कमिश्नरी के सामने डिवाइडर पर यूनिपोल लगाने का काम चल रहा था। इसके लिए सड़क के दोनों ओर लोहे के पाइप लगाकर बैरिकेडिंग की गई थी। तेज रफ्तार बाइक सीधे उसी बैरिकेडिंग से जा भिड़ी।

टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से भी टकराई और तीनों सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी चौराहा प्रभारी नितिन राणा मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि बाइक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और पुलिस घायलों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल तीनों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैरिकेडिंग पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगे थे, जिसके चलते रात में उसे पहचान पाना मुश्किल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!