file:
Latest Posts
   
home 

एसआई पर 35 हजार रुपये रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप,वीडियो वायरल, निलंबित

बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र के कठर्रा ढाल में दुकान में हुई आगजनी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आरोप है कि विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक (एसआई) ने आरोपियों से 35 हजार रुपये रिश्वत ली और उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।

पीड़ित ने खुलकर आरोप लगाया कि एसआई सतीश कुमार ने आरोपियों से पैसा लेकर विवेचना प्रभावित करने की कोशिश की। इस बीच रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया। वहीं एसपी उत्तरी ने भी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सीओ को जांच सौंपी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आगजनी की घटना में पहले ही काफी नुकसान हो चुका है और अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!