file:
Latest Posts
   
home 

बरेली में बबाल:  ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद ने पकड़ा तूल,जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरी भीड़, पुलिस का लाठीचार्ज; मौलाना तौकीर रजा नजरबंद

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली। शहर में शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद ने हालात बिगाड़ दिए। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग नौमहला मस्जिद और श्यामगंज इलाके में जमा होकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते जुलूस ने तोड़फोड़ और पथराव किया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

प्रशासन ने इस्लामिया मैदान, बिहारीपुर और श्यामगंज को छावनी में बदल दिया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग, ड्रोन से निगरानी और भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई।

नमाज के बाद तनाव: नौमहला मस्जिद से निकली भीड़ ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर थामकर नारेबाजी शुरू की। श्यामगंज में पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

भीड़ द्वारा पथराव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कई लोग घायल होने की खबर है।

प्रशासन का बयान: डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

तौकीर रजा नजरबंद

इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को प्रशासन ने सौदागरान स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। उन्होंने पहले इस्लामिया मैदान में धरने की घोषणा की थी, लेकिन अनुमति न मिलने पर उसे स्थगित कर दिया गया। बावजूद इसके, नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई।

विवाद की शुरुआत 

यह विवाद कानपुर में बरावाफत जुलूस के दौरान शुरू हुआ, जब ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मुस्लिम संगठनों ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किए, जिसका असर बरेली तक पहुंचा।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!