file:
Latest Posts
   
home 

बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान: “उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी”

बरेली। शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख़्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम ने साफ़ किया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपद्रवियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, “कल बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियाँ दंगे करने से पहले कई बार सोचेंगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उपद्रवी चाहे जिस भाषा में समझें, सरकार उन्हें उसी भाषा में समझाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने यह भी कहा, “2017 से पहले यूपी में उपद्रवी सीएम आवास तक में सम्मानित होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। 2017 के बाद से हमने प्रदेश में कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। आप सिस्टम को ब्लॉक नहीं कर सकते। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।”

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!