धार्मिक धरोहर पर बुलडोज़र चलने से ग्रामीणों में रोष, लेखपाल और भूमाफिया पर संगीन आरोप
बीसलपुर (पीलीभीत)।ग्राम गोवल पतीपुरा के एक प्राचीन धार्मिक स्थल को गाँव के सत्यपाल यादव पुत्र मैकूलाल द्वारा राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से क्षति पहुंचाने का आरोप है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर को मिटाने का प्रयास किया गया है। बताया गया कि भूमाफिया ने प्राचीन नीम का पेड़ कटवा दिया, वहीं सदियों पुराना कुंआ और शिवलिंग भी तोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत 28 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस सं. 40015125020932) पर दर्ज कराई। जाँच के लिए पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल सनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने पहले शिकायतकर्ताओं से पैसे की माँग की और बाद में भूमाफिया से मिलकर गलत रिपोर्ट तैयार कर दी। आरोप है कि लेखपाल ने गाटा सं. 234 के बजाय गाटा सं. 134 का हवाला देकर पूरे प्रकरण को दबाने की कोशिश की।
ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल सनी की भूमिका भी भूमाफिया जितनी ही संदिग्ध है। उन्होंने धरोहर को बचाने के बजाय उसे मिटाने वालों का साथ दिया।
गाँव के लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो, ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान वर्षों से धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का केंद्र रहा है, जहाँ हरियाली तीज, शादी-ब्याह और पूजा-अर्चना जैसी परंपराएँ निभाई जाती थीं। लेकिन इस धरोहर से छेड़छाड़ ने पूरे गाँव की धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया है।