बरेली में प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के झंडूली गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके देखे। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका करीब 9 दिन पहले घर से लापता हुए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में दोनों के शव पेड़ से लटके देखे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मौके पर एसपी साउथ आंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।