प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
पीलीभीत।प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में आज विद्यालय स्तरीय हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा की स्पेल बी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। हिंदी भाषा की श्रुतलेख प्रतियोगिता में कौशल राज और रेनू कुमारी, सुलेख प्रतियोगिता में ऋषभ और झलक वर्मा, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कृष्णा और प्रांशी, कविता पाठ प्रतियोगिता में आकाश और झलक वर्मा तथा हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कृष्णा और प्रांशी विजेता बने। इसी प्रकार अंग्रेजी भाषा की श्रुतलेख प्रतियोगिता में आकाश और रेनू कुमारी, सुलेख प्रतियोगिता में ऋषभ और पल्लवी, स्पेल बी में कौशल राज और सोनी, कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्यन कुमार मौर्य और गुंजन तथा क्विज में पल्लव मौर्य और आयुषी सागर विजेता बने। सभी विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती प्रगति धामी और श्रीमती ममता देवी उपस्थिति रहीं।
