Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

रावण वध के दौरान युवक की हत्या का खुलासा

बरेली।थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने रावण वध कार्यक्रम के दौरान हुई युवक की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया आला-ए-कत्ल (चाकू) भी बरामद हुआ है।

15 अक्टूबर को ग्राम रजऊ परसपुर में रावण वध कार्यक्रम के दौरान अभिषेक यादव की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान ये तीनों आरोपी घटना में संलिप्त नहीं पाए गए। पुलिस की पड़ताल में पांच नए लोगों के नाम सामने आए, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियों को आवश्यक साक्ष्यों के साथ न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!