ट्रैक्टर की टक्कर से साईकिल सवार एक युवक की मौत, एक युवक घायल।
बरखेड़ा। क्षेत्र के रामपुरा रोड पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं साईकिल पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान करन कुमार पुत्र राम भजन उम्र 22 वर्ष निवासी गांव रमपुरा नत्थू थाना बरखेड़ा के रूप में हुई है। वहीं साईकिल पर सवार दूसरा युवक मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक युवक के परिवार में चीख – पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में भिजवाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं साईकिल को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
