आठ दिन से लापता युवक का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका से गांव में फैली सनसनी
बरेली। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आठ दिन से लापता युवक का शव रविवार देर रात खेत में बरामद हुआ। मृतक की पहचान सेवाज्वालपुर निवासी 24 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र 27 अक्टूबर की शाम मेला देखने गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिवार ने अगले दिन से ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार देर रात शाही-शेरगढ़ रोड पर खजुरिया गांव के पास खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के पिता चुन्नीलाल ने शव की पहचान की, जिसके बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वीरेंद्र की हत्या उसी रात कर दी गई थी।
फिलहाल पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और हत्यारों की तलाश तेज कर दी गई है।
