Latest Posts
   
home पीलीभीत राज्य राष्ट्रीय 

लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को सामने से मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट:विमलेश कुमार

बिलसंडा । विकासखंड की न्याय पंचायत दियोरिया कला निवासी लालू गुप्ता का बड़ा बेटा शिवम गुप्ता रविवार को प्रातः 10:00 बजे अपने घर से बाइक लेकर किसी काम से बीसलपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान गांव मकरंदपुर रोशन सिंह और बलदेवपुर के बीच गन्ना क्रय केंद्र के निकट tahsil तहसील बीसलपुर की ओर से आ रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिवम गुप्ता उम्र 25 वर्ष की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाल दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई वहीं दूसरीऔर ट्रैक्टर को अभिरक्षा में ले लिया वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया।
पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक कोतवाली क्षेत्र का ही बताया जा रहा है।
पुलिस ट्रैक्टर चालक की सर गर्मी से तलाश कर रही है।
इस भयानक हादसे में दियोरिया निवासी शिवम गुप्ता की दर्दनाक मौत की खबर से पूरे जनपद एवं बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दियोरिया कोतवाल दिगंबर सिंह ने बताया पीड़ित की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हो गया है ट्रैक्टर को अभि रक्षा में ले लिया गया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!