मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी का वीडियो वायरल,RPF के मिलीभगत के आरोप
बरेली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंजन में पाइप डालकर डीजल निकाला जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना RPF थाना क्षेत्र के टिसुआ रेलवे स्टेशन की है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी पायलट पर RPF कर्मियों के साथ मिलीभगत कर डीजल चोरी कराने के आरोप लगे हैं। वीडियो सामने आने के बाद RPF ने तुरंत एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
