नवजात की मौत के बाद मां न्याय के लिए भटक रही, डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की लगाई गुहार
बीसलपुर। एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसव के दौरान कथित चिकित्सीय लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरलाल, की रहने वाली एक पीड़िता ने न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है । शिकायत में तत्कालीन सीएचसी अधीक्षक डॉ. लेखराज गंगवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़िता के अनुसार पूरे गर्भकाल के दौरान सभी जांचें, मेडिकल रिपोर्टें और उपचार डॉ. लेखराज गंगवार की निगरानी में ही किए गए थे और परिवार पूरी तरह चिकित्सक पर निर्भर था। लेकिन प्रसव के समय डॉक्टर ने न तो उचित चिकित्सा सलाह दी, न सीएचसी बीसलपुर में प्रसव कराया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान बच्चे की जान जोखिम में पड़ने की बात कहकर डॉक्टर ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
पीड़ित के अनुसार प्रसव की अंतिम अवस्था में बच्चे के पैर सीएचसी बीसलपुर में ही गर्भ से बाहर आ चुके थे, फिर भी डॉक्टर ने प्रसव करने से इनकार कर दिया, जिससे स्थिति अत्यधिक गंभीर हो गई। मजबूरी में परिवार निजी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और नवजात की मौत हो गई।
पीड़िता का कहना है कि यह घटना कुछ दिन पहले की है और उसने कई जगह शिकायत की, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार अब मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
पीड़िता ने मांग की है कि डॉ. लेखराज गंगवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए और मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए थाना बीसलपुर को आदेशित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी किसी और परिवार के साथ न दोहराई जाए।