तौकीर रज़ा के करीबी आरिफ़ के प्रतिष्ठानों पर बीडीए की लगातार कर्रवाई, दूसरे दिन भी बुलडोजर चला
बरेली ।बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत रोड पर आज फिर से बीडीए की बड़ी कर्रवाई देखने को मिली। तौकीर रज़ा के करीबी माने जाने वाले आरिफ़ के शोरूम पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस का भारी बल मौके पर तैनात रहा।
बताया जा रहा है कि बुधवार को बीडीए टीम ने आरिफ़ की 16 दुकानों की पूरी मार्किट को अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त कर दिया था। आज उसी क्रम में पीलीभीत रोड स्थित शोरूम पर भी कर्रवाई जारी है। अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण भी बिना मानचित्र पास कराए बनाया गया था।
बीडीए की टीम सुबह से ही सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची और शोरूम के हिस्सों को धराशायी करना शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा न हो इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
