Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

गौकशी के तीन शातिर अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचे-कारतूस व उपकरण बरामद

बरेली। थाना विशारतगंज पुलिस ने गौवध अधिनियम से जुड़े पंजीकृत मुकदमे में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर गौकशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व पांच खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और गौकशी में प्रयुक्त प्लास्टिक का कट्टा व रस्सी बरामद की है।

बताया गया कि 20 नवंबर को केला फैक्ट्री, अलीगंज के सामने जंगल में प्रतिबंधित गौवंशीय पशु का वध कर अवशेष फेंके जाने की घटना सामने आई थी। इसकी जांच के लिए सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था। 30 नवंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि वही गिरोह पुनः गौकशी की फिराक में सरकारी ट्यूबवेल के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी—शाकिर, इमरान उर्फ पेप्सी और अनीस उर्फ अन्नी—पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भेजकर हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आवारा पशुओं को पकड़कर वध कर मांस बेचते हैं और इससे पहले भी गौकशी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं। तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में गौकशी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट समेत कई अभियोग दर्ज हैं।
थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता और साहस दिखाते हुए इस गंभीर अपराध का सफल अनावरण किया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!