Latest Posts
   
home अंतरराष्ट्रीय उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

 घर से चोरी करके निकले चोर को मय सामान के पड़ोसियों ने पकड़ा, दो फरार

बरेली। मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में चोरी करके निकल रहे एक चोर को पड़ोसियों ने दबोच लिया जिसके पास चोरी का सामान भी बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो चोर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े चोर व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े युवक को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव तिलमास में बीती रात चोरों ने चोरी की योजना बनाई और मूर्त रूप देने के लिए मो सेन के घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे सफल भी हो गए थे कि इससे पहले पड़ोसी जाग गए और हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने एक चोर को एक परात व एक पतीली के साथ दबोच लिया घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जहां पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया। और थाने पर लाकर उसके साथियों के बारे में पूंछताछ कि तो आरोपी विकास कुमार गौतम पुत्र बहोरन निवासी मसीहाबाद ने बताया उसके जो दो अन्य साथी फरार हुए हैं उनका नाम अनिल पुत्र मथुरा प्रसाद और विशाल पुत्र नंदकिशोर निवासी उपरोक्त है। पुलिस ने तिलमास निवासी मो यासीन पुत्र शफी आलम की तहरीर पर मुकदमा लिखकर पकड़े गए आरोपी को लिखापढ़ी के साथ चालान सक्षम न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!