लोहे के बक्से 9 साल के बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
बरेली। दिल्ली–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकटिया नदी के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में रखा एक संदिग्ध बक्सा राहगीरों को नजर आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खोला तो अंदर करीब आठ साल के एक मासूम का शव मिलने से सभी सकते में आ गए। बच्चे की बाईं आंख क्षतिग्रस्त थी, जिस कारण घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं और गहरी हो गई हैं।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्चे की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और उसके बाद शव को सुनसान जगह पर लाकर फेंका गया। मासूम के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदा बच्चों की रिपोर्ट से मिलान करा रही है। मृतक का फोटो और विवरण सभी थानों में भेज दिए गए हैं। मामला इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र का है।
