Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का मानव कंकाल, कपड़ों से हुई पहचान

बरेली।मीरगंज थाना क्षेत्र के नंदगांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ना छिलाई कर रहे ग्रामीणों को खेत में एक मानव कंकाल पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान वीरेंद्र गंगवार को दी, जिसके बाद रात में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

कंकाल के पास एक तैमद और शर्ट मिली, जिनसे शिनाख्त 80 वर्षीय इस्लाम खां निवासी शीशमखेड़ा के रूप में की गई।

इस्लाम खां 25 सितंबर से लापता थे। परिजनों ने काफी तलाश की थी लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।जानकारी के मुताबिक इस्लाम खां मानसिक रूप से अस्थिर थे और कई बार रास्ता भटक जाते थे। तीन साल पहले हुए एक एक्सीडेंट के बाद उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई थी।

पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गन्ने का खेत छत्रपाल गंगवार का बताया जा रहा है, जहां यह कंकाल बरामद हुआ।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!