घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन तलाश, अभियान के लिए 29 टीमों का गठन
बरेली। बरेली में घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन तलाश एक बार फिर तेज कर दिया गया है। डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य खुद सड़कों पर उतरे और हॉस्पिटल समेत कई स्थानों पर औचक निरीक्षण कर संदिग्ध घुसपैठियों की तलाश की।
पूरे जिले में घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए 29 टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग इलाकों में जांच कर रही हैं। प्रशासन ने बरेली जिला जेल को डिटेंशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है, जहां पकड़े गए घुसपैठियों को रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि करीब चार महीने पहले भी जिले में इसी तरह का ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया गया था, जिसमें आधा दर्जन से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इस बार प्रशासन और पुलिस दोनों ही सख्त मोड में हैं और अभियान को जिलेभर में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।
