पीडब्ल्यूडी द्वारा गलत शिकायत पर अतिक्रमण का चिन्हीकरण करने पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम और विधायक को दिया ज्ञापन
बरेली। स्थानीय कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से गलत शिकायत करने का आरोप लगाते हुए व्यापार मंडल ने चिन्हांकन कार्यवाही का एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर विरोध किया है उन्होंने इस कार्यवाही को रोकने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापार मंडल ने एक बैठक कर ज्ञापन तैयार किया जिसमें कस्बे के रहने वाले आरिफ कुरैशी द्वारा की गई मुख्यमंत्री दरबार और बरेली पीडब्ल्यूडी एक्सियन से शिकायत की गई थी कि कस्बे के विद्युत उपकेंद्र से दिवना रोड स्थित बंधन पैलेस तक करीब तीन सौ दुकान मकान सरकारी जमीन पर बने है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने विद्युत उपकेंद्र से बंधन पैलेस तक मकानों /दुकानों का चिन्हीकरण करके लाल निशान लगा दिए जिस पर स्वामियों में हड़कंप मच गया । ज्ञापन में उक्त हवाला देते हुए बताया गया कि यह चिन्हीकरण झुठी शिकायत पर किया गया है जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम आलोक कुमार को उनके कार्यालय पर और विधायक डीसी वर्मा को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामनारायण गुप्ता, दीपक गुप्ता, हीरा लाल गंगवार, इजाज फरीदी, नाजिम, फरियाद, नदीम समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
