मुहिम: “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” के अंतर्गत बच्चों ने निकाली वृक्षारोपण जागरूकता रैली
पीलीभीत। शनिवार को सीआईओ (चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया) की तरफ से चलाई जा रही मुहिम “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” जिसके अंतर्गत पूरे देश मे 10लाख पेड़ लगाने एवं पीलीभीत में 1000 पेड़ लगाने एवं उसका संरक्षण करना है इसी क्रम में फलाह ए आम इस्लामिक स्कूल चौराहा पंजबियांन पीलीभीत से बच्चों की वृक्षारोपण हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। रैली को ज़िला वन अधिकारी भरत कुमार डी के ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा…
Read More