एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी व जाति सूचक गालियां देने पर रिपोर्ट दर्ज।
बरखेड़ा।कस्बा बरखेड़ा निवासी प्रीति देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 5 जून 2023 को बबली पुत्री जाकिर अली,शिवकुमार,अजीत कुमार गुप्ता,निवासी ग्राम भानपुर थाना भीरा,लखीमपुर खीरी व डब्लू पुत्र इस्माइल अली निवासी ग्राम पडरिया थाना भीरा,लखीमपुर खीरी ने आधार कार्ड पर लोन निकलवाने के लिये दस हजार रुपये फाइल चार्ज के रूप में लिया था।उसके बाद प्रार्थनी के कस्बे की रहने वाली रचना देवी छःहजार,रुची देवी से छः हजार,सुनीता देवी छः हजार,हीरा कली छः हजार,जगदेवी छः हजार,राम वती छः हजार,श्रीपाल दस हजार, कालीचरण छः हजार,धर्मपाल…
Read More