बाढ़ में बहे पूर्व फौजी का करीब 36 घंटे बाद घटनास्थल से दो सौ मीटर दूरी पर मिला शव,घर में मचा कोहराम
बरेली।मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा पुलिया के पास रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमे रिटायर फौजी प्रेमपाल सिंह निवासी गुलड़िया वर्तमान में रामनगर स्थित स्टेट बैंक में गार्ड अपने मामा उमराय के घर पहुंचा खुर्द मीरगंज जन्मदिन में आए हुए थे पार्टी से वापस जाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी के पास गिर गई जिसमें रिटायर फौजी नदी में जा गिरे करीब 36 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया,नदी में डूबने के चलते शव काफी फूल गया था जैसे ही शव मिलने की सूचना परिजनों…
Read More