खाने को लेकर हुआ विवाद तो युवक नें चाकू से कर दी बहनोई की हत्या
बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र मे मधुर मिलन बैंकट हाल मे खाने को लेकर मामूली कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक नें अपने खलेरे बहनोई के पेट पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। मृतक की भाई तहरीर पर पुलिस नें तीन आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बहेड़ी के मोहल्ला नूरी नगर के अनवार के बेटे जलीस की बीती रात मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में शादी थी, जिसमें उसका का पूरा परिवार शामिल था। वहां शानू उर्फ शोएब और जुनैद के बीच खाने…
Read More