अखिल भारत हिंदू महासभा व संत समाज के सहयोग से सकिया मेला में बाबा सत्यगिरि महाराज का अनशन समाप्त
बीसलपुर। सकिया मेला में बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर पिछले कई दिनों से चल रहा बाबा सत्यगिरि महाराज का अनशन बुधवार को समाप्त हो गया।
यह अनशन अखिल भारत हिंदू महासभा और संत समाज के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ।
अनशन तुड़वाने के अवसर पर आवाहन अखाड़ा काशी (वाराणसी) के शंभू पंचदश नाम, आवाहन अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत बाबा सत्यगिरि महाराज, जहानाबाद न्यूरानपुर के श्रीमहंत बाबा हनुमान नाथ महाराज, ग्राम चठिया सेवाराम के महंत अवनीश रतन महाराज और बाबा श्याम शंकर नाथ महाराज सहित विभिन्न अखाड़ों के अनेक संत-महंत उपस्थित रहे।
इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, रवि, योगेन्द्र, सचिन, सुखपाल, अवधेश मिश्रा समेत संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
