मीरगंज में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते खेत में उतारा गया
बरेली/मीरगंज। सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ALH को तकनीकी खराबी आने पर खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अचानक हेलीकॉप्टर उतरते देख आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
वायुसेना के जवानों ने तत्काल घेरा बनाकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने के निर्देश दिए। इसी दौरान सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप ने बताया कि हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, तभी तकनीकी समस्या के चलते पायलटों ने एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी तरह की क्षति या चोट की सूचना नहीं है।
एयरबेस से बचाव दल भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया है, जो हेलीकॉप्टर की तकनीकी जांच कर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा।
