Latest Posts
   
home 

पालिका अध्यक्ष ने स्वयं के घर के सामने की नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

रिपोर्ट:विनय सक्सेना

पीलीभीत। नगर में विकास को लेकर प्रयासरत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला पकड़िया वार्ड नं 11 में स्वम् के घर से इमामबाड़े चौराहे तक नवनिर्मित सीसी रोड का आज उद्घाटन किया गया।इस मार्ग के बन जाने से स्थानीय लोगों को जलभराव और गड्ढे युक्त रास्ते से निजात मिली है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासी प्रसन्नता है और लोग पालिका अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा कर रहे है।

आपको बता दें कि पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल द्वारा नगर में किये जा रहे कार्य लगातार विकास की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
बता दें कि यह रास्ता जलभराव और कीचड़युक्त होने के चलते लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।

इस रास्ते में सीसी रोड का काम किया गया है। जिससे यहां के लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल गई और एक अच्छा रास्ता उन्हें मिल पाया है।

इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य व्यक्ति श्रीमती नीता अग्रवाल, मारूफ, राकेश अग्रवाल (नकटा), बदर शम्सी,नितिन अग्रवाल, नितिन जिंदल,प्रिंस जिंदल, सचिन अग्रवाल, कमल शम्सी, विपिन सक्सेना, सभासद साकेत सक्सेना,नदीम वारसी,नितिन सक्सेना शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!