एसएसपी की पुलिस पर सर्जिकल स्ट्राइक 766 पुलिसकर्मी 10 माह में दंडित, 146 हुए सस्पेंड
बरेली। अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को पिछले दस महीने में जमकर सबक सिखाया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने 766 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है, जिनमें 146 को सस्पेंड किया गया और चार की सेवा समाप्त कर दी गई है।
● अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही पर कसा गया शिकंजा
● अच्छा कार्य करने वालों को मिली सराहना, 2394 को मिला पुरस्कार
● कुछ का घटा वेतन, चार बर्खास्त भी हुए