डी एम और एसएसपी की मौजूदगी में चल रहा था संपूर्ण समाधान दिवस, और हो गई लूट, बैंक से रुपया निकाल कर चले ग्रामीण से छीने रुपए
बरेली। स्थानीय तहसील में संपूर्ण दिवस डी एम की अध्यक्षता में चल रहा था एस एस पी भी यहां मौजूद थे तभी एक ग्रामीण रोता हुआ आया और बताया उसने स्टेट बैंक से पंद्रह हजार रुपए निकाले थे बैंक से बाहर निकलते ही दो अज्ञात लुटेरों ने उससे रुपए छीन लिए और फरार हो गए। घटना की सुन सभी भौचक्के रह गए पुलिस ने कांबिंग की परन्तु कोई सफलता नहीं मिली।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था और डी एम अविनाश सिंह और एस एस पी अनुराग आर्य भी मौजूद थे इसी बीच स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव सलामतगंज निवासी धार्म पुत्र डाल चंद हाथ में तहरीर लिए एस एस पी के सामने रोते हुए पेश हुआ और बताया कि आज शनिवार को उसने स्टेट बैंक शाखा मीरगंज से करीब बारह बजे पंद्रह हजार रुपए निकाले और जैसे ही बैंक से बाहर आया दो अज्ञात बदमाश उससे पंद्रह हजार रुपए लूट कर फरार हो गए मैं शोर मचाता रहा। मामले को सुन सभी सन्ना रह गए और एस एस पी के निर्देश पर पुलिस तुरन्त कांबिंग में जुट गई। परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। घटना बरेली के कोतवाली मीरगंज के सिधौली चौराहे की है।