Latest Posts
   

फर्जी रसीदों से धन उगाही पर,अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी चेतावनी

 

पीलीभीत। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले चार दिनों में कुछ लोगों द्वारा अखिल भारत हिन्दू महासभा के नाम पर फर्जी रसीदें तैयार कर अवैध रूप से धन संग्रह करने की शिकायत प्राप्त हुई है। संगठन द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि जिन-जिन व्यक्तियों को इन फर्जी रसीदों के माध्यम से धन की वसूली की गई है, वे अपना धन तत्काल वापस ले लें।

यदि उक्त लोग धन वापसी नहीं करते हैं, तो प्रभावित व्यक्ति संबंधित थाना या संगठन से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज़ों की प्रतियाँ उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई हैं और उन्हें दिखाया भी जा चुका है। यह भी बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय नेताओं ने जिले के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी साझा की है। अधिकारियों द्वारा उन लोगों के सभी दस्तावेजों को फर्जी पाते हुए, संगठन के नाम पर प्राप्त अनुमति को तत्काल निरस्त कर दिया था। इसके अतिरिक्त, लक्ष्मी टॉकीज क्षेत्र में लगे फ्लैक्स को भी पुलिस व नगर पालिका प्रशासन की उपस्थिति में उतरवा दिया गया है।

पंडित पंकज शर्मा के अनुसार प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में किसी भी संगठन के नाम का फर्जी तरह दुरुपयोग किया गया तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!