file:
Latest Posts
   
home 

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पांचवें आरोपी का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

बरेली ।अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बरेली में पुलिस ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पांचवें आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया है। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इस आरोपी ने दिशा पाटनी के घर की रेकी की थी। जानकारी के मुताबिक बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। घटना के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आया।

बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें से दो आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, तो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं अब एक अन्य आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ है। बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर बीते हफ्ते फायरिंग की घटना हुई थी। शूटरों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। गोली चलाने वाले दो आरोपी बीते बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए थे। वहीं अब आज सुबह इसी मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया है।

वहीं एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को पुलिस से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में आरोपी घायल अवस्था में माफी मांगता नजर आ रहा है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। कुछ पुलिस वालों ने उसे पकड़ा हुआ था और इस दौरान वह लंगड़ाते हुए माफी मांग रहा था। आरोपी बार-बार कह रहा था कि अब वह यूपी में कभी नहीं आएगा, वह बाबा की पुलिस के सामने कभी नहीं आएगा। हाफ एनकाउंटर के बाद से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!