पूरनपुर में व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर टीम ने क्षेत्राधिकारी व कोतवाल से की मुलाकात
अवनीश श्रीवास्तव@express views
पूरनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा विंग जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा व नगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को नगर के नवागत क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन पांडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह, माला व बुके भेंट किए गए।
बैठक में व्यापारी सुरक्षा, भ्रष्टाचार रोकथाम और त्योहारों के दौरान जाम की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। शैली शर्मा ने सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा और रामलीला मेले में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की मांग रखी। क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने आश्वस्त किया कि सर्राफा बाजार में गश्त और सख्त की जाएगी। वहीं त्यौहारों के दौरान नगर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ई-रिक्शा पर नियंत्रण की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस मौके पर युवा जिला मंत्री अभिलाष गुप्ता, हर्षित गंगवार, मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. हसन, रिजवान सिद्दीकी, राहत शेरी, संजीव यादव, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, रजवी सिद्दीकी, बजी मंसूरी, हसमत अली क़ादरी, संगठन मंत्री मो. एजाज, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान युवा इकाई नगर अध्यक्ष नितिन वर्मा ने नसीम शेरी को संगठन मंत्री पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।