Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश पीलीभीत राज्य राष्ट्रीय 

श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य श्रृंगार के बाद गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य निशान यात्रा

बरखेड़ा।श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य श्रृंगार के बाद मेला मैदान से गाजे बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया किया गया।बता दें कि 01 नवंबर 2025 शनिवार को कार्तिक, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम सम्वत 2082 को देवुत्थान एकादशी का पर्व भक्तों द्वारा मनाया गया।निशान यात्रा खाटू नरेश के जयकारों के साथ मेन रोड गोपी कालौनी से होती हुई गाजीपुर मोड़ से पुनः दौलतपुर मार्ग से होती हुई,स्टेशन पर से होती हुई मेला मैदान पर आकर समापन किया गया ।कमेटी द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर कमेटी के अमन गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,सार्थक सक्सेना,अर्पित सक्सेना,अभिषेक गुप्ता,दर्पण सक्सेना,ऋषि राज गुप्ता,नैतिक सक्सेना,रितिक भारद्वाज, शिवम जोशी,श्याम गुप्ता,नरेंद्र सक्सेना,प्रशांत भोजवाल, अजय राठौर, नरेन्द्र सक्सेना कमेटी के सदस्य व श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!