“मिटटी में हाथ, दिल वतन के साथ” के अंतर्गत वृक्षारोपण और पर्यावरण पर बच्चों ने सुनाई कविता और दिए भाषण
पीलीभीत। रविवार को चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (सीआईओ )की मुहिम “मिटटी में हाथ, दिल वतन के साथ” के अंतर्गत वृक्षारोपण और पर्यावरण पर एक कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन फलाह ए आम स्कूल में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के 27 बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने कविता पाठ और भाषण दिए । कार्यक्रम का आरंभ हाफ़िज नईम नदवी ने किया। उरूसा फातिमा क़ादरी ने उद्घाटन उद्बोधन दिया। कविता पाठ में हसन प्रथम,फाइज़ाह द्धितीय, मिस्बाह तृतीय आये और भाषण प्रतियोगिता में दिलकश प्रथम,नमरा द्धितीय और सफिया तृतीय आयी। कार्यक्रम के…
Read More