गांव चौपाल में एडीएम सिटी ने जाना विरोध का कारण, चकबंदी का महत्व समझाया
बरेली।अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे जिला उप संचालक के रूप में चकबंदी का विरोध शांत करने के लिए तहसील मीरगंज के गांव ठिरिया बुजुर्ग गांव पहुंचे।जहां आयोजित गांव चौपाल में मौजूद ठिरिया बुजुर्ग व अम्बरपुर के ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना।और चकबंदी का महत्व विस्तार से समझाया। इस गांव में अधिकांश लोग चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना रहा कि उनके गांव में खेतों पर आने-जाने के लिए पर्याप्त चक मार्ग व अन्य सार्वजनिक प्रयोजन भूमि है , उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।छोटे किसानों का कहना रहा…
Read More