व्लाक प्रतिनिधि ने ग्राम सचिवालय का शिलान्यास किया।
बरखेड़ा।विकास खंड बरखेड़ा के चयनित ग्राम सुहास में ग्राम सचिवालय का शिलान्यास किया गया।कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार ने फाबड़े से नीव खोद कर ईट रखकर भवन निर्माण का शुभारंभ किया।इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो को बताया की इस तरह जिन गांवों में सचिवालय नही है वहाँ पर ब्लॉक मे सचिवालय खोले जायेंगे। जिससे ग्राम बासियो को बैंक तहसील ब्लॉक सहित सरकारी काम के आन लाइन कराने के लिये जन सेवा वाली सुबिधायें मिलेगी।अब इसके लिए शहर एवं कस्बे में नही भागना पड़ेगा।मोदी…
Read More