विकास के नाम पर प्रधान और सचिव ने किया घोटाला।
बरेली : दखखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत खमरिया गोपाडांडी में कई कार्यों का पैसा बिना काम कराए ही निकाल लिया गया। डीएम के आदेश पर जांच हुई तो मामला सही पाया गया। मामले में प्रधान और सचिव से 1.65 लाख रुपये वसूली के आदेश दिए गए हैं।20 जनवरी को गांव के मोहम्मद युसुफ, लालता प्रसाद, मोहम्मद तस्लीम, शेर बाबू, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि ने शपथ पत्र के साथ अफसरों से शिकायत की थी। मामले को लेकर डीएम ने सहायक सेवा योजन अधिकारी को जांच सौंपी थी। सहायक सेवायोजन अधिकारी…
Read More