श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य श्रृंगार के बाद गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य निशान यात्रा
बरखेड़ा।श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य श्रृंगार के बाद मेला मैदान से गाजे बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया किया गया।बता दें कि 01 नवंबर 2025 शनिवार को कार्तिक, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम सम्वत 2082 को देवुत्थान एकादशी का पर्व भक्तों द्वारा मनाया गया।निशान यात्रा खाटू नरेश के जयकारों के साथ मेन रोड गोपी कालौनी से होती हुई गाजीपुर मोड़ से पुनः दौलतपुर मार्ग से होती हुई,स्टेशन पर से होती हुई मेला मैदान पर आकर समापन किया गया ।कमेटी द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया।इस…
Read More