Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

ठिरिया खेतल के पास सीएनजी गैस से भरा टैंकर हुआ लीक, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर को ठिरिया खेतल गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कैंटर गाड़ी से अचानक सीएनजी गैस का तेज रिसाव होने लगा। जानकारी के अनुसार कैंटर चालक वीरपाल बरेली चौबारी रामगंगा से सीएनजी भरी कैंटर लेकर रामपुर के जैन पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर ठिरिया खेतल के पास अचानक सिलेंडर से एक पाइप निकल गया और गैस का तेज बहाव शुरू हो गया।
गैस की गंध और आवाज से घबराए राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। और इस दौरान चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस टीम व हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ मिलकर ट्रैफिक रोक दिया, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति पर काबू पाया। इस बीच चालक ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोककर दूर हट गया। वहीं आसपास मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों और ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर का वॉल्व बंद किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि गैस पूरी तरह निकल जाने से किसी प्रकार की जनहानि या आग लगने की घटना नहीं हुई।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!