file:
Latest Posts
   
home 

पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह, आग लगने के बाद 500 मीटर दौड़ा फिर हुई मौत 

बरेली। सोशल मीडिया पर दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। एक युवक के जिस्म से आग की लपटे निकल रही हैं। इस पूरे नजारे का लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोग कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग का गोला बने युवक की आग बुझाने के बाद मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में जो शख्स आग का गोला बनते दिख रहा है, उसकी शिनाख्त 40 साल के सलीम के रूप में हुई। सलीम मूल रूप से बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का रहने वाला है। इन दिनों कैंट थाना क्षेत्र के खजुरिया में रह रहा है। शराब के आदी सलीम ने रविवार देर रात अचानक मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। उसका पूरा जिस्म आग की लपटों से झुलस गया और वह घर के बाहर भागा। उसके चीखने की आवाज सुनकर इलाके के लोग भी जमा हो गए। सलीम को आग का गोला बना देख आसपास के लोग भी आ गए। कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन उसकी मौत हो गई।
मृतक सलीम शराब पीने का आदी था और कबाड़ बीनने का काम करता था। पत्नी नाजमीन भी घरों में झाड़ू पोछा करके गुजारा करती थी। रविवार देर रात सलीम का झगड़ा पत्नी नाजमीन से हुआ। कहासुनी इतनी बड़ी कि सलीम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!