file:
Latest Posts
   
home 

नेशनल योगा चैंपियन रह चुकी स्वाति ने दिल्ली के भव्य मंच पर जीता ताज, अब करेंगी राष्ट्रीय स्तर पर यूपी का प्रतिनिधित्व

  • बरेली की बेटी स्वाति तिवारी बनीं मिस उत्तर प्रदेश 2025

बरेली। शहर की नई सितारा स्वाति तिवारी ने अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। 2019 में नेशनल योगा चैंपियन रह चुकी स्वाति ने राजधानी के चमचमाते मंच पर ताज पहनते ही हज़ारों तालियों की गूंज से पूरा सभागार भर दिया।

“बरेली की बेटी – उत्तर प्रदेश का गौरव”
यह क्षण न केवल स्वाति, बल्कि उनके पिता लल्लन प्रसाद तिवारी और माता मिथलेश तिवारी के लिए भी गर्व और सम्मान का बन गया।

अब स्वाति तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका सपना है कि आने वाले दिनों में मिस इंडिया का ताज भी उत्तर प्रदेश की झोली में आए और बरेली का नाम पूरे देश में सितारों की तरह चमके।

अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्वाति ने अपने परिवार को दिया। मंच पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा –
“मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हर परिस्थिति में उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। आज यह ताज सिर्फ मेरी जीत नहीं, बल्कि मेरी माँ और पूरे उत्तर प्रदेश की जीत है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!