धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड मीरगंज में हुआ बॉयलर पूजन समारोह
मीरगंज (बरेली)।धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड, मीरगंज में बुधवार को बॉयलर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिट हेड सरबजीत सैनी एवं महेंद्र अग्रवाल, जनरल मैनेजर (अभियंत्रण) ने विधिवत पूजन किया। पूजन कार्यक्रम का संचालन पुरोहित कुलदीप शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधानपूर्वक कराया। इसके पश्चात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने यज्ञकुंड में आहुति देकर हवन सम्पन्न किया। कार्यक्रम में अरविंद गंगवार (जीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन), अभिषेक शर्मा (जीएम उत्पादन), जय गोपाल चावला (जीएम लेखा), ओ.पी. वर्मा (जीएम केन) सहित संजय कुमार सिंह, शेषनाथ यादव, अनिल…
Read More