नेशनल योगा चैंपियन रह चुकी स्वाति ने दिल्ली के भव्य मंच पर जीता ताज, अब करेंगी राष्ट्रीय स्तर पर यूपी का प्रतिनिधित्व
बरेली की बेटी स्वाति तिवारी बनीं मिस उत्तर प्रदेश 2025 बरेली। शहर की नई सितारा स्वाति तिवारी ने अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। 2019 में नेशनल योगा चैंपियन रह चुकी स्वाति ने राजधानी के चमचमाते मंच पर ताज पहनते ही हज़ारों तालियों की गूंज से पूरा सभागार भर दिया। “बरेली की बेटी – उत्तर प्रदेश का गौरव” यह क्षण न केवल स्वाति, बल्कि उनके पिता लल्लन प्रसाद तिवारी और माता मिथलेश तिवारी के लिए भी गर्व…
Read More