फिर गरजा बीडीए का बुल्डोजर, बिना मंजूरी बसाई जा रहीं कॉलोनियों के अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त
बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को भोजीपुरा क्षेत्र स्थित गांव बूड़ा में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। वीसी बीडीए मनिकंदन ए ने बताया कि कई लोगों द्वारा बिना किसी स्वीकृति के खेतों को काटकर प्लॉटिंग की जा रही थी। न सड़क की मंजूरी, न नाले-नाली की योजना और न ही कोई वैध नक्शा, फिर भी हजारों वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी। कार्रवाई की कमान अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम…
Read More