छेड़छाड़ के विरोध पर समुदाय विशेष के शोहदे ने छात्रा की मां व भाई को पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच मे जुटी
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोलेनगर सब्जी मंडी निवासी शोभित गुप्ता के परिवार पर बुधवार शाम दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि परिवार की 17 वर्षीय बेटी नीतिका गुप्ता, जो इंटर की छात्रा है, प्रतिदिन साहूकारा स्थित कोचिंग जाती है। इसी दौरान कस्बे का युवक राहिल कई दिनों से उसका पीछा करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था।परिजनों के मुताबिक बुधवार को भी राहिल छात्रा का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। छात्रा ने जब अपनी मां प्रीति गुप्ता को इस बारे में बताया…
Read More